फतेहगढ़: बार एसोसिएशन फतेहगढ़ की आम सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने की। बैठक में अधिवक्ता श्रवण कुमार चतुर्वेदी को एल्डर्स कमेटी (Elders Committee) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया और इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
इस निर्णय के पीछे अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप और उस पर की गई गहन विचार-विमर्श का आधार रहा। बैठक की सहमति के बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से चतुर्वेदी को उनके पद से मुक्त कर दिया। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे 25 अक्टूबर 2025 तक एल्डर्स कमेटी का समस्त कार्यभार बार एसोसिएशन को सौंप दें।
बार एसोसिएशन के महासचिव कुंवर सिंह यादव ने इस जानकारी की पुष्टि की। इस बीच, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही अपना इस्तीफा वरिष्ठ पदाधिकारी और अधिवक्ता राज कुमार सिंह राठौड़ को सौंप दिया था।


