सोनभद्र | रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के शीतला चौराहे के पास शनिवार देर रात एक कार और पिकअप वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद में गोलीबारी हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार रात लगभग 11:30 बजे पन्नूगंज निवासी मुरली अपनी कार से बरौली की ओर जा रहे थे। शीतला चौराहे के पास उनकी कार एक खड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई। इस पर पिकअप मालिक राजा बाबू और उसके साथी सूरज सोनकर एवं विकास सोनकर ने मुरली से मारपीट शुरू कर दी। मुरली ने अपने मित्र नितेश सिंह को फोन कर बुलाया, जो जन्मेजय सिंह और रितेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद बढ़ने पर नितेश सिंह ने पिस्तौल से फायरिंग की, जिससे विकास सोनकर और स्वयं नितेश घायल हो गए।
दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और जांच जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।