फर्रुखाबाद। सड़वाड़ा मोहल्ले में बुधवार रात को अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में भीषण आग लग गई। यह हादसा आकाश शाद के घर पर हुआ, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की घटना रात लगभग 9 बजे के आसपास हुई, जब आकाश शाद अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने पल भर में पूरे घर को चपेट में ले लिया। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को खबर दी गई।
हालांकि दमकल को सूचना मिलते ही रवाना कर दिया गया था, लेकिन दमकल वाहन साहिबगंज चौराहे पर ही खड़ा रहा और घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों को आग लगने वाले स्थान का सही पता नहीं मिल पाया, जिससे समय पर सहायता नहीं मिल सकी।
स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
दमकल के न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद समरसेबल पंप और बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। लोगों ने दमकल विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते दमकल पहुंच जाती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। आग की असली वजह की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को ही कारण माना जा रहा है।