फर्रुखाबाद: प्रतिवर्ष लगने वाले मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) की तैयारी शुरू हो गई है हाल ही में यहां पर दुकानों की नीलामी होनी है इन दुकानों में सनातनी (Sanatanis) लोगों को ही दुकान दिए जाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मेलारामनगरिया में सनातनी लोगों को भी दुकान आवंटित। की जायें है।
दिए गए मांग पत्र में कहा गया कि मेला रामनगरिया में दूर-दूर से आने वाले संत व कल्पवासी पूरे महीने भर रहकर साधना करते हैं। इस दौरान विधर्मियों को दुकानें आवंटित किए जाने के कारण कई प्रकार के उपद्रव और अराजकता पैदा होती है पिछले दिनों रामनगरिया मेले में दो बार अग्निकांड हुआ था जिसमें लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा था यह विधर्मी लोग समय-समय पर लव जिहाद जैसी समस्याएं पैदा करते रहते हैं।
इसलिए मिला रामनगरिया में दुकानों का आवंटन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी विधर्मी को कोई दुकान आवंटित न की जाए ताकि अनावश्यक रूप से होने वाली अराजकता और परेशानी से मेला में रहने वाले कल्प वासियों और मेला प्रशासन को दो-चार होना पड़े। दिए गए मांग पत्र पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बजरंग दल के हिंदूवादी नेताओं ने हस्ताक्षर किए।


