नई दिल्ली: नौतपा चल रहा और इस भीषड़ गर्मी में आग लगने का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो दिल्ली (Delhi) से वायरल हो रहा है। यहां के द्वारका (Dwarka) सेक्टर 13 में मंगलवार दोपहर एक अपार्टमेंट में भीषण आग (fire) लग गई, जलते फ्लैट से बचाने के लिए बेबस पिता ने पहले दो बच्चों को नीचे फेंका, फिर खुद भी कूद गया, जिसमे तीनो की जान चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्त से बुझाने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर द्वारका सेक्टर 13 की बहुमंजिला बिल्डिंग की छटे माले पर अचानक आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे आग की तेज लपटे और धुंए उठते दिखाई पड़ रहे है इसके अलावा दिल दहला देने वाली घटना भी दिखी। जिसमे बेबस पिता खुद को और बच्चो को बचाने के लिए बालकनी से दोनों बच्चो (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) को एक एक करके फेंका इसके बाद खुद (पिता) यश यादव, उम्र 35 साल, भी बालकनी से कूद गए।
इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस, एम्बुलेंस और आठ दमकल की गाड़ियां पहुंची। उधर दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी थी, उधर एम्बुलेंस तीनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतक की पत्नी और बड़ा बेटा सुरक्षित हैं। पुलिस इस बिल्डिंग में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।