17.5 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

Video: थाने में फरियादी को SHO ने 41 सेकंड में जड़ें 31 थप्पड़, शिकायत के बाद सस्पेंड

Must read

झांसी। यूपी के झांसी जिले के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एसएचओ कथित तौर पर थाने आए एक व्यक्ति को बार.बार थप्पड़ मार रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एसएचओ सुधाकर कश्यप ने कथित तौर पर न्याय मांगने थाने आए एक व्यक्ति को लगातार थप्पड़ मारे, एसएचओ के व्यवहार को दिखाने वाला एक परेशान करने वाला वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुआ है। आरोप है कि एसएचओ ने 41 सेकंड में उस व्यक्ति को 31 बार थप्पड़ मारे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ सुधाकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है।

झांसी में न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को 31 ने लगातार मारे थप्पड़। बता दें कि कोतवाली मऊरानीपुर थाने में एक इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इंस्पेक्टर थाने के अंदर एक युवक को एक के बाद एक 31 थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने युवक के विरोध करने पर न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।

उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा ब्लॉक के गांव पलरा निवासी सतेंद्र कुमार मऊरानीपुर कोतवाली के गांव रूपाधमना निवासी रिश्तेदार के साथ थाने गए थे। रिश्तेदार का पत्नी से विवाद चल रहा है। थाने में वह अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य व मुंशी अजय प्रताप सिंह यादव से मिले। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए अपनी समस्या बताई कि तभी इंस्पेक्टर तैश में आ गए और डांटना शुरू कर दिया। सतेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके बारे में पूछते हुए अपशब्द कहे और फिर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ते चले गए। इस दौरान इंस्पेक्टर ने उन्हें जेल में डालने की धमकी भी दी।

घटना के बाद शिकायत करने गए लोग चुपचाप चले गए। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है। मामला विभागीय अफसरों तक पहुंचने पर खलबली मच गई। एसएसपी सुधा सिंह ने तुरंत इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इंस्पेक्टर द्वारा युवक को मारा जा रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर विभागीय जांच की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article