बजरंग दल की ग्यारहवीं जलाभिषेक यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा नगर
जलालाबाद (शाहजहांपुर): श्रावण मास के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बाइक रैली (bike rally) के माध्यम से जलाभिषेक (Jalabhishek) यात्रा निकालते हुए नगर को भक्ति में सराबोर कर दिया। भारतीय बजरंग दल की ओर से आयोजित इस ग्यारहवीं जलाभिषेक बाइक यात्रा में सैकड़ों शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाइक यात्रा का शुभारंभ काकोरी शहीद इंटर कॉलेज, जलालाबाद से हुआ, जहां शिवभक्त पहले एकत्र हुए। मुनिराज सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा भजनों, डीजे और बैंडबाजे के साथ निकली। यात्रा बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों से होती हुई मदनापुर के फिरोजपुर स्थित शिवधाम मंदिर पहुंची।
पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, हर-हर महादेव से गूंजा नगर
यात्रा के दौरान रास्ते में नगर पालिका सभासद संदीप भारद्वाज सोनू ने अपने सहयोगियों अनुराग दीक्षित और राहुल चौहान के साथ जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने यात्रा में शामिल युवाओं का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। रैली के शिवधाम मंदिर पहुँचने पर शिवलिंग का विधिवत जलाभिषेक किया गया।
श्रद्धा और उत्साह का संगम
श्रावण मास में भगवान शिव के प्रति आस्था का यह भव्य रूप देखने को मिला, जिसमें युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही। श्रद्धालु यात्रा के दौरान अनुशासन और भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आए।
इस धार्मिक आयोजन में कई जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भी सहभागिता की। इनमें प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख पति अमित सिंह,अभिषेक सिंह ठिंगरी,मनमोहन द्विवेदी गोपाल, रामू अग्निहोत्री,गौरव राघव,ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर राजन रघुवंशी,राहुल चौहान,भूपेंद्र सिंह भन्नू,राहुल सिंह,शालू पाठक,सचिन सिंह,गोपाल सिंह,पवन सिंह आदि शामिल रहे।


