लखनऊ: राजधानी लखनऊ से दर्दनाक घटना सामने आई है। मलिहाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरावां में तैनात शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) विजय कुमार वर्मा की BLO ड्यूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। इस अचानक हुए निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पत्नी संगीता वर्मा ने चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ब्लॉक और विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार फोन कॉल, अत्यधिक दबाव और कड़ी मेहनत के कारण उनके पति पर मानसिक तनाव बढ़ गया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
संगीता का आरोप है कि अधिकारियों ने उनके पति को भरपूर सहयोग नहीं दिया, बल्कि कार्यभार लगातार बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, “लगातार कॉल करके दबाव बनाया गया। मेरे पति को आराम करने का समय तक नहीं मिला। इसी तनाव में उनकी जान चली गई।” परिवार का कहना है कि विजय कुमार वर्मा पिछले कई दिनों से बीएलओ ड्यूटी में ज्यादा व्यस्त थे, जिससे उन्हें भारी मानसिक और शारीरिक दबाव झेलना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीर माना जा रहा है और मामले की जांच की मांग भी उठने लगी है। शिक्षामित्र विजय कुमार वर्मा की इस दुखद मौत ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों पर बढ़ते दबाव और व्यवस्थागत कमियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।


