मोहम्मदाबाद: खेत में भैंस (buffalo) चले जाने की मामूली बात को लेकर एक किसान द्वारा चरवाहे से की गई मारपीट का मामला सामने आया है। घायल (injured) युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गांव खटा निवासी अजीत यादव ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई सतीश यादव खेत में भैंस चरा रहा था।
उसी दौरान एक भैंस पड़ोसी किसान सर्जन सिंह के खेत में घुस गई। इस बात पर सर्जन सिंह ने सतीश से गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीट दिया।घटना में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा, जहां डॉक्टर सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर हल्का इंचार्ज को जांच सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।