शमशाबाद, फर्रुखाबाद: Farrukhabad ज़िले के शमशाबाद विकासखंड (Shamshabad development block) अंतर्गत ग्राम घमुईया रसलपुर इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला CC road पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। कारण? सड़क के दोनों ओर पानी निकासी के लिए बने गड्ढों पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दबंग रामसेवक पुत्र गंगाराम ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक जल निकासी मार्गों पर कब्जा कर लिया है, जिसके चलते बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है और रास्ता पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है। गांव के सुभाष चंद्र राजपूत, राजकुमार, राजेंद्र सिंह, हंसराम, शेर सिंह, अजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, राम अवतार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश, उमाशंकर, लालाराम, प्रदीप, राजीव कुमार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को एक संयुक्त शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत में ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक दबंग द्वारा कब्जे हटाकर गड्ढों की सफाई नहीं कराई जाती, तब तक गांव की आवागमन व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकती। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव में रिश्तेदार भी आने से कतरा रहे हैं। बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी को इस जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चों का स्कूल जाना भी बाधित हो रहा है।
“जब कोई बाहर से आता है, तो हमें शर्म महसूस होती है। सड़क नहीं, जैसे किसी तालाब से गुजर रहे हों,” एक ग्रामीण ने दुख व्यक्त करते हुए कहा। ग्रामीणों ने सीसी मार्ग की तत्काल मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था की बहाली और दबंगों के अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। शिकायती पत्र में उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए, जिससे गांव की नरकीय स्थिति से मुक्ति मिल सके। अब देखने वाली बात यह है कि उपजिलाधिकारी कार्यालय इस शिकायत पर क्या संज्ञान लेता है और कब तक गांव को इस समस्या से राहत मिलती है।