तीन दिन पहले सौतेली बेटी को मेला दिखाने के बहाने जलालाबाद छोड़ गये थे कलयुगी मां-बाप
अजीत मिश्रा
शाहजहांपुर (जलालाबाद)। पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लावारिस चार वर्षीय संध्या के घर का पता सोशल मीडिया यूजर्स ने ढूंढ निकाला। सोशल मीडिया यूजर ने चाइल्डलाईन बालों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्ची हरदोई के एक गांव की है इस बच्ची की मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है।
तीन दिन पहले जलालाबाद में स्टेट बैंक के पास चार वर्षीय संध्या रोती हुई लोगों को दिखाई पड़ी स्थानीय लोगों ने पास पड़ोस में जानकारी जुटानी शुरू की और बच्ची को अपने पास बिठा लिया काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्ची को कोई लेने नही आया तो लोग बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बच्ची को परिजनों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद फेसबुक यूजर्स ने बच्ची के सम्बन्ध में पूरे जोश के साथ परिजनों को ढूंढने का काम शुरू कर दिया।
इधर पुलिस ने बच्ची को खिलाने पिलाने के बाद शांत कराया और उससे मां -बाप के बारे में जानकारी की तो बच्ची ने अपना नाम संध्या और पिता का नाम राजकुमार व मां का नाम पूजा बताया था पुलिस ने लिखपढ़ी के बाद बच्ची को चाइल्डलाईन बालों के सुपुर्द कर दिया। चार साल की संध्या अपने मां – बाप की राह देख रही थी और बस रोते ही जा रही थी बच्ची की हालत देखकर चाइल्डलाईन बालों ने जनपद समेत पडोसी जनपदों में भी बच्ची के मां बाप का पता तलाशने का प्रचार प्रसार खूब करवाया।
संध्या के लिए सबसे पीड़ा दायक था उसके मां-बाप द्वारा उसकी खोज न करना यही सब सोचकर मासूम संध्या के आंसू आँखों में ही सूख गये…मासूम संध्या से कोई सवाल करता तो जबाब था पापा मम्मी मेला दिखाने लाये थे झूला भी झुलाया फिर छोड़कर पता नही कहाँ चले गये… यह शब्द हर किसी को झकझोर रहे थे कि एक बाप अपनी बच्ची को इस हालत में कैसे छोड़ सकता है सबसे हैरानी की बात तो यह थी मां -बाप ने बच्ची को ढूंढने का भी प्रयास नही किया न किसी थाने में सूचना दी उन्हें लगा कि वह अपने प्रयास में सफल हो गये।
इधर सोशल मीडिया यूजर्स की मेहनत रंग लाई बच्ची के माता पिता का पता खोज निकाला। एक यूजर ने चाइल्डलाईन बालों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्ची हरदोई के एक गांव निवासी राजकुमार की बेटी है जिसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और राजकुमार ने दूसरी शादी कर ली है। चाइल्डलाईन बालों ने बच्ची के परिजनों से संपर्क किया है।
चाइल्डलाईन के उच्चाधिकारियों ने बताया कि यह बच्ची अभी मां -बाप को नही दी जायेगी यह बच्ची अब लखीमपुर या लखनऊ महिला बाल संरक्षण केंद्र में भेजी जाएगी,और वही इसको रखा जाएगा और छः महीने तक यह बच्ची वहीं संरक्षण केंद्र में उन लोगों की देखरेख में रहेगी उसके बाद ही कोई अगला निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा इस बच्ची के रहन-सहन पर लिया जाएगा।