14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

शर्मनाक हैवानियत: फोटो से ब्लैकमेल कर युवती से एक साल तक दुष्कर्म, लाखों की वसूली और जान से मारने की धमकी

Must read

फोटो स्टूडियो संचालक समेत दो के खिलाफ तहरीर, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार होता रहा शोषण

शमशाबाद/फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने फोटो स्टूडियो संचालक पर फोटो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल करने की धमकी देकर करीब एक वर्ष तक दुष्कर्म (raping), ब्लैकमेलिंग (Blackmailing), लाखों रुपये और गहने हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने आरोपी फोटो स्टूडियो संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पहुंचकर उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखित तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार वर्ष 2021 में वह नगर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। उसी दौरान उसने गंगा रोड स्थित एक फोटो स्टूडियो पर अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं। आरोप है कि इन्हीं फोटो का दुरुपयोग करते हुए आरोपी संचालक ने फोटो में अश्लील छेड़छाड़ कर दी और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। डर और बदनामी के भय में पीड़िता लंबे समय तक किसी को कुछ बता नहीं सकी।

शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने वीडियो कॉल के जरिए स्क्रीनशॉट ले लिए और धमकी दी कि जैसा वह कहेगा वैसा करना होगा, वरना फोटो वायरल कर दिए जाएंगे। इसी भय के चलते आरोपी ने उसे लगातार मानसिक दबाव में रखा और घर के गोदाम में बुलाकर शारीरिक शोषण करता रहा। यह सिलसिला लगभग एक वर्ष तक चलता रहा।

पीड़िता के अनुसार शारीरिक शोषण के साथ-साथ आरोपी ने नई-नई तरकीबों से ब्लैकमेल कर उसकी मां और भाभी के सोने-चांदी के जेवर भी हड़प लिए। इनमें सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने का बेदा और लगभग ₹50,000 की नगदी शामिल है। इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता के आवश्यक दस्तावेज—मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए।

इतना सब होने के बावजूद आरोपी की ब्लैकमेलिंग यहीं नहीं रुकी। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता की बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजकर ₹5,00,000 की और मांग कर दी। धमकी दी गई कि यदि रकम नहीं दी गई तो सभी अश्लील फोटो वायरल कर दिए जाएंगे और बदनामी कर दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि रुपये देने पर सारी फोटो डिलीट कर पेन ड्राइव वापस कर दी जाएगी।

पीड़िता के अनुसार 1 दिसंबर को उसकी शादी तय हुई थी। उसी दिन से आरोपी ने उसके फोटो गांव के लोगों और पति के मोबाइल पर भेजकर बदनाम करने का प्रयास तेज कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए विवाह तोड़ने का भी दबाव बनाया। लगातार मिल रही धमकियों से भयभीत होकर अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना शमशाबाद पहुंचकर तहरीर दी।

पीड़िता ने फोटो स्टूडियो संचालक रवि और उसके भाई निखिल को इस पूरे कृत्य में शामिल बताते हुए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में दुष्कर्म, आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी और महिला की गरिमा भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

शमशाबाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है, सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article