– सपा कार्यालय पर कोल्हापुर नरेश की जयंती मनाई गई, सामाजिक न्याय को बताया उनका मूल दर्शन
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय, आवास विकास कॉलोनी में बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने शाहू जी महाराज को भारतीय समाज में सामाजिक समरसता और आरक्षण नीति के अग्रदूत के रूप में याद किया।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कहा कि —
“छत्रपति शाहू जी महाराज ने ही सबसे पहले नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी। वे भारतीय समाज में समानता और शिक्षा के अधिकार के पक्षधर थे। उनका जीवन कमजोर वर्गों को ऊपर उठाने के लिए समर्पित रहा।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी उन्हीं सिद्धांतों पर चल रही है— समाज के हर तबके को बराबरी का हक और सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत है।
इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से —
महासचिव इलियास मंसूरी,
फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव,
जिला सचिव राजन यादव, शिव शंकर शर्मा, निज़ाम अंसारी,
यूथ ब्रिगेड से मोहम्मद अकलीम,
ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर मुख्तार आलम,
महानगर अध्यक्ष युवजन सभा मुजाहिद अंसारी,
महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा कमल हसन,
सहित हामिद अंसारी, आमिर सिद्दीकी, तालिब, अजय यादव, गिरधर शर्मा और प्रतिभा यादव आदि शामिल रहे।
समाज में जागरूकता जरूरी
वक्ताओं ने कहा कि आज जब सामाजिक न्याय के अधिकारों पर बार-बार प्रहार किया जा रहा है, ऐसे में शाहू जी महाराज जैसे क्रांतिकारी विचारकों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है।