क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सजाने की आवश्यकता, प्रदेश घर में स्थापित हो शहीदों की प्रतिमाएं
फर्रुखाबाद: शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह (Sardar Bhagat Singh) की जयंती (birth anniversary) पर अंतर्राष्ट्रीय नायक मानवाधिकार के बैनर तले बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में स्थापित भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन निवेदित किया गया। इस मौके पर कहा गया कि नई पीढ़ी अपने इतिहास को भूलते जा रही है हम सभी का कर्तव्य है कि आजादी के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं और इस इतिहास से युवाओं को अवगत युवाउको अवगत करायें। युवाओं को भगत सिंह तरीके लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस मौके पर डॉक्टर प्रीति तिवारी को संगठन का कानपुर मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया वह माल्यार्पण का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सभासद रामजी बाजपेई ने कहा कि हम सभी को शहीदों के आदर्शों पर चलने का बीड़ा उठाना चाहिए। डॉ निधि मिश्रा व डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी ने कहा कि मातृभूमि के लिए योगदान करना सबसे बड़ी सेवा है जो अपनी महत्वपूर्ण के लिए योगदान ने कर पाए उसका जीवन बेकार है ।राकेश आनंद ने कहा की क्रांतिकारियों का देश के लिए बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि प्रदेश भर में सरकार शहीदों की प्रतिमाएं लगवाये ताकि उनकी स्मृतियों को संजोया सके और नई पीढ़ी को आजादी के इतिहास से अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर नारायण दत्त द्विवेदी, सुनील तिवारी, शिवम त्रिपाठी सुनीताअग्निहोत्री, राज गौरव पांडेय, विपिन अवस्थी, मुन्ना लाल वर्मा, मनोज कश्यप , भास्कर अग्निहोत्री प्रशांत मिश्रा, शिवम त्रिपाठीएडवोकेट, अमर चतुर्वेदी आज ने विचार व्यक्त किये।


