27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

एसजीपीजीआई में शुरू हुआ एसबीआई फाउण्डेशन आईसीयू प्रोजेक्ट

Must read

– मुख्यमंत्री ने किया एसबीआई फाउण्डेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारम्भ, – सलोनी हार्ट सेंटर को मिला 10 करोड़ का सहयोग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में एसबीआई फाउण्डेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एसबीआई फाउण्डेशन ने बच्चों के जन्मजात हृदय रोगों के उपचार हेतु समर्पित सलोनी हार्ट सेंटर को लगभग 10 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया। इस राशि से सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय रोगों के उपचार के लिए उच्च स्तरीय सुविधा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऐसे में सलोनी हार्ट सेंटर की स्थापना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुए इस केंद्र में अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हृदय शल्यक्रियाएं हो चुकी हैं। पहला चरण पूरी तरह क्रियाशील है जबकि दूसरे चरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने सलोनी हार्ट फाउण्डेशन के संचालक दंपती श्रीमती मिली सेठ एवं श्री हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की और एसबीआई फाउण्डेशन के सहयोग को सराहा। उन्होंने कहा कि यह पहल वर्ष 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष सुफल है, जो हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद जगा रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि एसबीआई फाउण्डेशन का सहयोग आने वाले समय में बच्चों के जीवन की रक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश ने इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है और अब बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में भी ठोस प्रगति हो रही है।
इस अवसर पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने मुख्यमंत्री को हार्ट सेंटर की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउण्डेशन, एसबीआई, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article