अयोध्या एक प्राइवेट गेस्ट हाउस से पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर शहर में सनसनी फैला दी। इस गेस्ट हाउस में बिहार और गोरखपुर से लड़कियों को लाकर अवैध धंधा कराया जा रहा था।
पुलिस ने छापेमारी कर गेस्ट हाउस मालिक गणेश अग्रवाल सहित 11 महिलाओं को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं।
जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और बाहरी जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर यहां लाया जाता था। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के तारों को खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में इस तरह के अवैध कारोबार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे भी कई खुलासे होने की संभावना है।





