लखनऊ: इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ बाजार (Bhootnath market) क्षेत्र में लंबे समय से बनी सीवर ओवरफ्लो (Sewer overflow controlled) की समस्या पर अब प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है। सुएज एवं जलकल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यहां 210 मीटर लंबी और 800 डायामीटर की ट्रेंचलैस सीवर लाइन डाली जा रही है, जिसमें से लगभग 180 मीटर लाइन डाल दी गई है।
पुरानी करीब 50 वर्ष पुरानी सीवर लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र में लगातार ओवरफ्लो की स्थिति बनी हुई थी। इसी को देखते हुए बिना सड़क खोदे आधुनिक ट्रेंचलैस तकनीक से नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है।
यह मुख्य ट्रंक लाइन इंदिरा नगर, मैथिली शरण और लाल बहादुर शास्त्री–1 वार्ड का सीवेज वहन करती है। लाइन के आंशिक रूप से चालू होते ही सीवर का दबाव कम हुआ है और ओवरफ्लो की शिकायतों में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई है।
कार्य पूर्ण होने के बाद भूतनाथ बाजार क्षेत्र को स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को वर्षों पुरानी समस्या से पूरी तरह निजात मिल सकेगी।


