– सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया — तीन चरणों में होगी 650 करोड़ की बड़ी योजना
– फतेहगढ़ में पहले चरण के तहत 87 करोड़ का एक्शन प्लान स्वीकृत
– सदर विधायक ने पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बताया आभार
फर्रुखाबाद: बहु प्रतीक्षित अमृत योजना के तहत शहर को नरकीय व्यवस्था से निजात मिलने वाली है, सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है 6 माह में जमीन पर काम देखने लगेगा इस बात की जानकारी देते हुए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत Farrukhabad में सीवर लाइन (Sewer line) बिछाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा कि यह योजना अब युद्ध गति से आगे बढ़ रही है और शासन ने इसके पहले चरण को मंजूरी दे दी है। विधायक ने बताया कि उनके पिता, स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी, वर्ष 1977 से ही फर्रुखाबाद में सीवरेज व्यवस्था की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उसी दिशा में अब यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।
मेजर द्विवेदी ने कहा कि फर्रुखाबाद में दुर्गंध और नालियों में ठहरे पानी से जनता को राहत दिलाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि शासन की 6 अक्टूबर को हुई बैठक में फतेहगढ़ क्षेत्र के लिए 87 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान स्वीकृत हो चुका है, जिसके तहत लगभग 70 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी और 14,000 घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह योजना तीन चरणों में पूरी होगी जिसमे पहले चरण मे फतेहगढ़ क्षेत्र (87 करोड़ रुपये),दूसरे चरण
मे आवास विकास (192 करोड़ रुपये), तीसरे चरण मे फर्रुखाबाद की घनी बस्ती, बीबीगंज तक (380 करोड़ रुपये) शामिल है। कुल मिलाकर यह योजना लगभग 650 करोड़ रुपये की होगी। शासन पर एक साथ वित्तीय भार न पड़े, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की स्वीकृति के बाद यह प्रस्ताव एसएलटीसी की तकनीकी समिति और फिर वित्तीय स्वीकृति के लिए जाएगा। अनुमान है कि अगले छह महीनों में जमीन पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि हाल ही में सातनपुर मंडी और कादरी गेट क्षेत्र में सीवरेज की खराबी के कारण आई समस्या के बाद वह लगातार इस दिशा में सक्रिय हैं।
विधायक ने यह भी जानकारी दी कि फर्रुखाबाद में पीने के पानी के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन योजना भी स्वीकृत हो चुकी है। इसके तहत 226 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान शासन में भेजा गया है, जिसकी डीपीआर जल्द तैयार होकर कार्य शुरू होगा। मेजर द्विवेदी ने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही वे पेयजल और स्वच्छता के मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं और आगे भी इन्हें उठाते रहेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना फर्रुखाबाद के स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी।