पांचाल घाट पर श्रमदान कर दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक संस्थान (Shri Vishwanath Social Institute) के तत्वावधान में मंगलवार को पांचाल घाट स्थित दुर्वाशा ऋषि आश्रम घाट पर स्वच्छ गंगा अभियान (Clean Ganga Campaign) का आयोजन किया गया। इस अभियान (Campaign) के तहत संस्था के सदस्यों ने श्रमदान करते हुए घाट पर फैली अपशिष्ट सामग्री, पॉलीथिन व अन्य कूड़े-कचरे को एकत्र कर सुरक्षित तरीके से भूविसर्जित किया।
संस्थान के सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गंगा केवल आस्था का केंद्र नहीं बल्कि जीवनदायिनी नदी है, जिसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग करें।
अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वालों में बृजेश गंगवार, रिधिमा गंगवार, तन्मय पाण्डेय समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम ने स्वच्छता के साथ-साथ जन-जागरूकता का भी सकारात्मक संदेश दिया।