फर्रुखाबाद। सेवा पांचाल नगरी संस्था की ओर से मेला रामनगरिया स्थित कार्यालय में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, वहीं साधु-संतों ने उपस्थित होकर संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।
भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था के संरक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद के प्रधान आचार्य चंद्रेश शास्त्री ने भी भाग लिया और संस्था के अध्यक्ष राहुल वर्मा को आशीर्वाद देकर उनके कार्यों की सराहना की।
भंडारे के सफल आयोजन में संदीप आर्य, संजू यादव, आकाश सोमवंशी, नितिन गुप्ता, वैभव सोमवंशी, कृष्ण वर्मा, नकुल संजीव बाथम, अमन अनुराग, ऋषभ सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।