मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है। इस क्रम में आज दिनांक [दिनांक डालें] वृद्धाश्रम (old age home) सिरोली रोड, मोहम्मदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वृद्ध महिलाओं एवं वृद्ध पुरुषों को उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन और आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई और संबंधित टोल फ्री नंबर भी साझा किए गए।
हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
कार्यक्रम में वन स्टाफ सेंटर से सेंटर मैनेजर और वृद्धाश्रम के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजन और निराश्रित महिलाओं को उनकी पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।