विमल कटियार सभापति आलू विपणन संघ ने किया आयोजन, किसानों का हुआ सम्मान
फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) के जन्मदिवस (birthday) के शुभ अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सोमवार को उत्तर प्रदेश आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सभापति विमल कटियार ने किया।
इस दौरान किसानों को पटका उड़ाकर सम्मानित किया गया और उनके बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ए.आर. कोऑपरेटिव सहित अन्य निदेशकगण मौजूद रहे। वक्ताओं ने किसानों को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की तरक्की और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।