फर्रुखाबाद ।सेवा धर्म समिति द्वारा ग्राम अचानकपुर ब्लाक शमशाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेवा धर्म समिति द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर में डॉक्टर राजेश बाबू दुबे, डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद शर्मा ,डॉक्टर कल्पना ,एनम चारु शार्क, मनोज कुमार सी एस सी, आकांक्षा कटिहार सी एस सी एवं आरती द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव में 435 मरीज का चेकअप कर दवाई वितरण किया गया ।
समिति के पदाधिकारी द्वारा आए हुए सम्मानित डॉक्टरों को गंगा मैया का स्मृति चिन्ह एवं समिति का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कैम्प की व्यवस्था अविनाश सारस्वत(सचिव), शैलजा सारस्वत, अमन शुक्ला, अनिल अवस्थी, अंशुल अवस्थी, राजीव , दीपक, अंकित (भारत मेडिकल), शुवम मिश्रा, अविजीत मिश्रा, लकी कश्यप, योगेश कुमार, अनुज आदि पदाधिकारी एवं सदस्यों ने व्यवस्था देखी।