महानगर थाना क्षेत्र की घटना, महिला डॉक्टर के यहां करता था काम
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर की क्लीनिक में लाखों की चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं का नौकर निकला। चोरी के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना थाना महानगर क्षेत्र की है। महिला डॉक्टर की क्लीनिक से लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात चोरी हो गए थे। पहले यह मामला बाहरी चोरी का लग रहा था, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो शक क्लीनिक में काम करने वाले नौकर पर गया। पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और सूचना के आधार पर आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए युवक के पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
महानगर थाना प्रभारी ने कहा—
“आरोपी को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच पूरी कर ली गई है और चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है।”
यह घटना न सिर्फ सुरक्षा चूक को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि घरेलू या कार्यालय स्टाफ की नियुक्ति से पहले उनका सत्यापन कितना जरूरी है।