माँ ने निजी अस्पताल में कराया इलाज
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित प्रतिष्ठित PGI अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गोंडा निवासी जनावी गुप्ता, उम्र 7 वर्ष, जो कि पिछले कुछ समय से PGI के न्यूरो सर्जरी विभाग से इलाजरत थी, की तबियत अचानक बिगड़ने पर भी उसे भर्ती नहीं किया गया।
परिजनों के अनुसार, हाल ही में अस्पताल में बच्ची के दिमाग में ड्रेन पाइप डाला गया था। लेकिन कुछ दिन बाद अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी। परेशान मां जब बच्ची को दोबारा PGI लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने बिना उचित कारण के उसे भर्ती करने से मना कर दिया। माँ ने बताया कि कई घंटे इंतजार करने के बावजूद भी बेड नहीं दिया गया। अंततः बच्ची को लेकर मां को मजबूर होकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पीड़िता की माँ ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरी बच्ची का पूरा इलाज मैं अब तक PGI में ही करा रही थी। मैं अकेली मां हूं, बच्ची के पिता नहीं हैं। इसके बावजूद PGI ने उसे भर्ती नहीं किया। अगर कोई अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता?” यह मामला अब अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। पीड़िता ने प्रशासन और सरकार से मदद की मांग की है।
पीड़ित परिवार का संपर्क नंबर: 9838127660, मामले की पुष्टि व प्रतिक्रिया के लिए अस्पताल प्रशासन से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।