नई दिल्ली: Shardiya Navratri की अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। 30 सितंबर मंगलवार को अष्टमी है और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी (Mahagauri) की पूजा जाएगी। इस दिन लोग उपवास रखते हैं। मां महागौरी की विधिवत उपासना और कन्या पूजन करते हैं।
नवरात्रि की महाष्टमी पर कन्या पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामानएं पूरी हो जाती हैं। इस साल शारदीय नवरात्र में अष्टमी तिथि का कन्या पूजन मंगलवार, 30 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन सुबह स्नानादि के बाद सबसे पहले देवी मां के सामने एक घी का दीपक जलाएं और उनका ध्यान करे। पूजा में देवी को सफेद या पीले रंग के फूल अर्पित करें। देवी को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
इस साल अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन के तीन शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं।
पहला शुभ मुहूर्त- 5 बजकर 01 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 13 मिनट
दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 41 मिनट दोपहर 12 बजकर 11 मिनट
तीसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक