कमालगंज, फर्रुखाबाद: (Kamalganj PS) थाना क्षेत्र के उमराव नगला गांव में बुधवार सनसनीखेज घटना घटी। 20 वर्षीय संजेश यादव (Young man) की दिनदहाड़े हत्या (murdered) कर शव को शेखपुर भोजपुर मार्ग स्थित रघुवीर सिंह राजपूत के बाग में फेंक दिया गया। पुलिस और परिजनों के अनुसार, मृतक संजेश यादव, रघुनंदन सिंह के पुत्र और पीआरडी जवान, सुबह 9:30 बजे घर से जानवर चराने निकले थे। बाढ़ के कारण जानवर हुसैनगंज की तरफ ले जाया गया था। शाम 4:30 बजे चरवाहों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने संजेश यादव को मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार और पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संजेश यादव परिवार में तीसरे नंबर के थे और उनके भाई हैं सुखदेव, अखिलेश, हिमांशु और लोकेश, साथ में दो बहनें भी हैं। पुलिस मामले की संदिग्ध हत्या की जांच में जुटी है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटना ने पूरे इलाके में खौफ और सनसनी फैला दी है।