शाहजहांपुर । कांट कस्बे में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब नगर पंचायत अध्यक्ष की बहू को उसके पति ने दिनदहाड़े गोली मार दी। घायल महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला पति-पत्नी और एक कथित प्रेमी के त्रिकोण से जुड़ा बताया जा रहा है।
थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला शेरान निवासी व कांट नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष मुनारा बेगम के दूसरे पुत्र शकील उर्फ ‘नन्हे’ की शादी चार वर्ष पूर्व शाहजहांपुर शहर निवासी निजार खां से प्रेम विवाह के रूप में कोर्ट मैरिज के जरिये हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। निजार के कथित प्रेम संबंधों को लेकर नन्हे अक्सर असंतुष्ट रहता था।
मंगलवार रात जब शकील गेहूं की खादाई करा कर घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर विवाद हुआ और नन्हे गुस्से में कांट लौट आया। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे, निजार अपने दो साल के बच्चे को लेकर नन्हे के पास पहुंची और कहा कि वह अब अपने आशिक के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रही है और बच्चे की उसे कोई जरूरत नहीं।
इस बात पर दोनों के बीच फिर से बहस हो गई और गुस्से में आकर नन्हे ने तमंचे से निजार को गोली मार दी, जो उसकी पीठ के पास लगी। चौंकाने वाली बात यह रही कि घायल महिला खुद किसी तरह ऑटो लेकर कांट थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद कांट पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी नन्हे को तमंचे सहित हिरासत में ले लिया। घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
निजार के कथित प्रेमी की पहचान शान मोहम्मद के रूप में हुई है, जो कचहरी के पास जनसेवा केंद्र संचालित करता है। बताया जा रहा है कि वह बीते छह महीनों से निजार के संपर्क में था और खुलेआम उसे साथ रखने की धमकियां देता था।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, शान मोहम्मद की तलाश भी शुरू कर दी गई है।