– गुरसहायगंज के सफियापुर रेलवे लाइन के पास मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सफियापुर रेलवे लाइन (railway line) के पास एक युवक का शव (dead body) पड़ा हुआ मिला। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि मामला हादसे या हत्या से जुड़ा हो सकता है।
गुरसहायगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि
“युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की गई है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।”
रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में डर और आशंका का माहौल बना हुआ है।