24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

काशी के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. मनोज तिवारी प्रयागराज में सम्मानित

Must read

मानसिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

प्रयागराज: अस्तित्व साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर प्रयागराज द्वारा वाराणसी के वरिष्ठ मनोचिकित्सक और समाजसेवी डॉ. मनोज कुमार तिवारी (Dr. Manoj Tiwari) को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

डॉ. तिवारी पिछले 25 वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता लाने हेतु निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने पुस्तक लेखन के साथ-साथ अब तक 79 लेख विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एनडीआरएफ, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, दिव्यांगजन, बंदीजन, गरीब बच्चों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविरों का निःशुल्क आयोजन लगातार किया जाता रहा है। परामर्श और मनोचिकित्सा के माध्यम से उन्होंने लाखों लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाई है और सैकड़ों लोगों को आत्महत्या से बचाया है।

पहले भी डॉ. तिवारी को कई संस्थाओं द्वारा उनके सामाजिक एवं चिकित्सीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान समारोह में पूर्व आयुक्त प्रयागराज श्री बादल चटर्जी, डॉ. मालविका राव, डॉ. अभिलाषा चतुर्वेदी, प्रो. संतोष भदौरिया, श्री तलत मोहम्मद, डॉ. शांति चौधरी, श्री असरार गांधी, डॉ. सुभद्रा कुमारी, सानुवेर इदरीश, आभा यादव, फातिमा अंसारी, राजीव जायसवाल, आकृति राव और कृतिका मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. मनोज तिवारी ने कहा —

 

“हम सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को उचित मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। जब हर व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होगा, तभी भारत वास्तव में विकसित राष्ट्र बन सकेगा।”

डॉ. तिवारी को इस अवसर पर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, पवन कुशवाहा, अवधेश यादव, आशुतोष सिंह, प्रिंस कुमार मिश्रा, विशेष तिवारी, गौरव पांडेय और शिवम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article