- कई विधायक-सांसद रहेंगे मौजूद, कैप्टन विकास गुप्ता होंगे विशिष्ट अतिथि
- वैश्य समाज में खुशी की लहर, नगर से गहरा जुड़ाव बना कारण
फर्रुखाबाद। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए फर्रुखाबाद में तेजस हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का ऐतिहासिक उद्घाटन 30 जून को होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री, कई विधायक और सांसदों की मौजूदगी से कार्यक्रम भव्य रूप लेगा। उत्तर प्रदेश कृषि एवं अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
कैप्टन विकास गुप्ता का नगर से पारिवारिक और सामाजिक जुड़ाव भी कार्यक्रम को विशेष महत्व दे रहा है। नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र गुप्ता, जो कैप्टन गुप्ता के बहनोई हैं, नगर के वैश्य समाज और राजनीतिक हलकों में वर्षों से सम्मानित स्थान रखते हैं।
📍 कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है
हॉस्पिटल प्रबंधन और आयोजन समिति के अनुसार, इस शुभ अवसर पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके स्वागत के लिए युवा मंच के कार्यकर्ता सुरजीत कटियार के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक वाहनों का भव्य काफिला निकाला जाएगा।
वैश्य समाज में उत्साह का माहौल
नगर में इस आयोजन को लेकर वैश्य समाज में विशेष खुशी का माहौल है। समाजसेवियों, व्यापारियों, चिकित्सकों और नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार और सजावट की तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन नगर के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है।