लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारी रहे आईपीएस राहुल राज (IPS Rahul Raj) को मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया (Media Council of India) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राहुल राज इससे पूर्व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी एवं पश्चिम), पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ जोन तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के अलावा प्रदेश के जनपदों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उनकी नियुक्ति पर मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव ठा. श्रीश सिंह सहित काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। सचिव ठा. श्रीश सिंह ने कहा कि राहुल राज का लंबा प्रशासनिक अनुभव, मजबूत नेतृत्व क्षमता और निष्पक्ष कार्यशैली काउंसिल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी। उनके मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
पत्रकार जगत एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी राहुल राज की नियुक्ति का स्वागत करते हुए इसे संगठन के लिए एक सशक्त कदम बताया है। इस अवसर पर मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव ठा. श्रीश सिंह, विधि सचिव फैज़ान खान, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल त्रिपाठी एवं क्रिएटिव डायरेक्टर शिवम सिंह ने आज उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।