फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत संचालित निःशुल्क जायद दलहन बीज (उर्द एवं मूंग) मिनीकिट वितरण योजना के तहत लाभार्थी कृषकों का चयन ई-लाटरी (e-lottery) के माध्यम से किया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के अंतर्गत उर्द दलहन बीज के लिए लक्ष्य 160 के सापेक्ष 176 कृषकों तथा मूंग दलहन बीज के लिए लक्ष्य 160 के सापेक्ष 205 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया था। ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभार्थियों का चयन किया गया।
उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित कृषकों को जायद उर्द एवं मूंग के मिनीकिट राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। बीज वितरण की प्रक्रिया पीओएस मशीन के माध्यम से की जाएगी।
उन्होंने चयनित सभी कृषकों से अपील की कि वे अपने संबंधित राजकीय कृषि बीज भंडार से संपर्क कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उर्द एवं मूंग के मिनीकिट बीज प्राप्त करें। कृषि विभाग द्वारा यह योजना किसानों को दलहन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने तथा कृषि आय में वृद्धि के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।


