सीतापुर रोड छठा मिल चौराहे पर रोज़ का जाम, जनता बेहाल

0
34

लखनऊ| राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती नज़र आ रही है। सीतापुर रोड का छठा मिल चौराहा हर रोज़ जाम का गढ़ बन चुका है। सुबह ऑफिस और स्कूल का समय होते ही यहां लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें लग जाती हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस चौराहे पर रोज़ सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहते हैं। एंबुलेंस तक को जाम से निकलने में मुश्किल होती है। लोग घंटों तक परेशान रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जाम के चलते स्कूली बच्चों की बसें और ऑफिस जाने वाले लोग रोज़ देर से पहुंचते हैं। बावजूद इसके प्रशासन अब तक सोया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here