जहानगंज: क्षेत्र में रविवार को कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली कीटनाशक (fake pesticides) दवाओं का बड़ा मामला उजागर हुआ है। अधिकारियों ने कुंदन गणेशपुर स्थित मां भवानी बीज भंडार पर छापा मारकर 46 पैकेट संदिग्ध दवाएं बरामद कीं।
जानकारी के अनुसार, किसानों को आलू की फसल में लगने वाले घुघिया रोग से बचाव के लिए ये दवाएं बेची जा रही थीं। जांच में पता चला कि ये दवाएं टूरो बॉडी कॉन्सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर नकली पैकिंग में तैयार की गई थीं। असली कंपनी का लेबल धोखे से लगाकर ये दवाएं बाजार में ऊंचे दामों पर बेची जा रही थीं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका थी।
अधिकारियों ने दुकान से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की और मौके पर सभी पैकेट सील कर जब्त कर लिए। दुकान मालिक से पूछताछ जारी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र की अन्य दुकानों की भी जांच की जाएगी ताकि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले नकली उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
थाना प्रभारी राजेश राय ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।


