अली अहमद का सुरक्षा पर सवाल, विभागीय जांच शुरू
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज से झांसी (Prayagraj to Jhansi) जेल शिफ्ट करने के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में ट्रांसफर की सुरक्षा टीम के लीड इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड (inspector suspended) कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
अली अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि “ये मेरा अल्लाह जानता है कि यहां सुरक्षित रहेंगे कि नहीं। मुख्यमंत्री जी से यही कहना है कि जो होना था, वो हो गया, लेकिन सरकार के नाम पर कुछ लोग मुझे अन्यथा परेशान कर रहे हैं। मुझे बेवजह सताया जा रहा है। रास्ते में पानी पीने तक नहीं दिया गया।”
दरअसल, अली अहमद ने नैनी जेल से झांसी ले जाते समय मीडिया के सामने बयानबाजी की थी, जिसे सुरक्षा में गंभीर चूक माना गया। यही कारण रहा कि ट्रांसफर के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर कार्रवाई की गई। अब इस मामले में सुरक्षा में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।


