28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

बिजली संविदाकर्मी की मौत के मामले मे SDO और JE निलंबित

Must read

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले मे बिजली उपकेंद्र सैफाबाद (Electricity Substation Saifabad) में संविदाकर्मी पिछले दिनों एचटी लाइन के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से लाईन मैन की मौत हो गई थी। उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर करंट की चपेट में आने से लाईन मैन की हुई मौत के कारण उपकेंद्र के JE और SDO पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

विद्युत उपकेंद्र सैफाबाद में आसपुर देवसरा के नोही गांव निवासी राजीव कुमार गुप्ता संविदाकर्मी हेल्पर के रूप में पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहे थे। बीते मंगलवार को सुबह 10 बजे बासूपुर गांव में किसी ने फाल्ट ठीक करने के लिए राजीव को बुलाया था। शट डाउन लेने के बाद वहां पहुंचकर एचटी लाइन के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था तभी बिजली की आपूर्ति चालू हो गई थी। इस दौरान राजीव कुमार बिजली के खम्भे से नीचे गिर गया था और प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

विभाग के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के निर्देश पर कर्तव्यो के प्रति लापरवाही पाये जाने पर देवसरा के एसडीओ और जेई पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक ने एसडीओ आसपुर देवसरा सृजन कुमार व विद्युत उपकेंद्र सैफाबाद के जेई शंभूनाथ को निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article