ऊंचाहार (रायबरेली) | शिकायतों की जांच में दोषी पाए जाने पर ऊंचाहार के एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल कुलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सुदामापुर गांव के एक व्यक्ति को गरीब बताते हुए कुलदीप सिंह द्वारा फर्जी रिपोर्ट (आख्या) प्रस्तुत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई गई, जिसमें लेखपाल की लापरवाही और अनियमितता सामने आई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर एस डी एम ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव ने लेखपाल को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक ही पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
एस डी एम ने अन्य राजस्व कर्मियों को भी चेताया कि यदि कोई कर्मचारी योजनाओं में गड़बड़ी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।