पुवायां। तहसील पुवायां में नए एसडीएम के रूप में तैनात किए गए आईएएस रिंकू सिंह का कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दिन अधिवक्ताओं से विवाद हो गया।
दरअसल, चार्ज लेने के बाद एसडीएम रिंकू सिंह अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि परिसर में गंदगी करने या अनुशासन तोड़ने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उठक-बैठक भी लगवाई जाएगी। इस टिप्पणी से अधिवक्ता भड़क उठे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम स्वयं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे और बोले—“अगर किसी को कुछ गलत लगा है तो उसके लिए माफी मांगता हूं।” उनके इस कदम के बाद मामला शांत हुआ। बाद में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला समेत अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
गौरतलब है कि 25 जुलाई को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने को लेकर अधिवक्ताओं व तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी से विवाद हुआ था। तब से अधिवक्ता तहसीलदार और तत्कालीन एसडीएम चित्रा निर्वाल के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
इस बीच जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम को जिला मुख्यालय बुलाते हुए दो दिन पूर्व आए संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को पुवायां का नया एसडीएम नियुक्त किया है।