शमशाबाद (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत शमशाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन (cemetery land) पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी (SDM) कायमगंज रविंद्र कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण में जमीन पर ईंटें और खुदाई के निशान मिले, जिसे देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण करने वालों को पाबंद कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।
एसडीएम का स्पष्ट संदेश: “यह जमीन कब्रिस्तान की है, इस पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे को लेकर कई बार शिकायत दी है। प्रशासनिक अमले ने भी मौके पर मौजूद रहकर जांच की पुष्टि की।