27.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एसडीएम ने की बैठक

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: तहसील सभागार में आज SDM अतुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अमृतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुंई एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची (voter list) के गहण पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है। साथ ही अधिकांश मतदाताओं ने उसे भरकर बीएलओ को वापस जमा भी कर दिया गया है, लेकिन यह संख्या अपेक्षानुरूप नहीं है।

इसलिए इसमें सभी राजनीतिक दल अपने अपने क्षेत्र में अपने-अपने गांव में इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रह जाए. अगर अभी भी कोई गणना प्रपत्र नहीं भरा है तो तुरंत भर कर संबंधित बीएलओ को दें. किस बूथ पर कितना गणना प्रपत्र भरा है, इस संबंध में उन्होंने अद्यतन सूची भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया. बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान में चल रहे गणना कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया।

बसपा के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील कुमार सजग ने बताया है कि उनके द्वारा अपने प्रतिनिधियों को बूथ लेवल पर एजेंट बनाकर कार्य में लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी से पहुंचे जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन मुकेश गुप्ता ने भी कहा कि कमेटी तैयार है निष्पक्ष मतदाता सूची का गठन किया जाए उप जिला अधिकारी ने बताया है कि साथ राजनीतिक पार्टियों को जानकारी दी गई थी लेकिन भाजपा बसपा आम आदमी पार्टी के ही पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा है कि वह भी जल्द क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंट की तैयारी की जा रही है मीटिंग के दौरान बताया गया कि जो भी प्रतिनिधि वोट के लिए आवेदन करें वह अपने किसी परिवार के सदस्य का पहचान पत्र नंबर दाल जिससे कि परिवार के ही पास वोट बनाने का प्रयास किया जाए इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी से पदाधिकारी जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन मुकेश गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष प्रतिनिधित्व सुशील कुमार सजा जी आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट मौजूद रहे वहीं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मौके से गायब दिखे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article