विद्यालय में 70 में से 62 छात्र मिले मौजूद, सफाई व इंटरलॉकिंग पर नाराज़गी
उन्नाव: पुरवा तहसील के रामा अमरापुर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को SDM ने औचक निरीक्षण (surprise inspection) कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 70 नामांकित छात्रों में से 62 छात्र उपस्थित पाए गए।
एसडीएम ने उपस्थित कक्षा 3 के छात्रों से पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सवाल पूछे और उनकी शिक्षा का स्तर परखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी पाई गई, जिस पर तत्काल सफाई के आदेश दिए गए।
इसके अलावा विद्यालय की इंटरलॉकिंग खराब पाई गई, जिस पर एसडीएम ने ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) को पत्र लिखकर इसे जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।
यह पूरा मामला पुरवा तहसील क्षेत्र के रामा अमरापुर प्राथमिक विद्यालय का है, जहां एसडीएम के निरीक्षण के बाद शिक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई।