फर्रुखाबाद: जनपद में प्रत्येक ब्लॉक में चयनित बेसिक शिक्षा के पी एम विद्यालयों में चयनित सिवारा खास में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण (Scout Guide training) जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया।जिसके अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा की देख देख में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एवं गाइड के प्रवेश प्रशिक्षण के अंतर्गत ध्वज शिष्टाचार, स्काउट और गाइड प्रतिज्ञा,नियम,प्रार्थना, स्काउट गाइड झंडा गीत और विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन कराया गया l इस प्रशिक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यक जितेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक मधुनंदन,और कला अनुदेशक भावना मिश्रा ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया l जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने बताया यह प्रशिक्षण लेकर बच्चों में अनुशासन की भावना,मानसिक और शारीरिक विकास , सामाजिक और समुदाय में लोगों की मदद करने की भावना का विकास होता हैl
अग्रिम प्रशिक्षण में नारी सशक्ती करण के अंतर्गत मिशन शक्ति 5.0 का आयोजन कराया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी ,और खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल और ब्लॉक गाइड कैप्टन श्रीमती ज्योति होगी l जिसमें बालिकाओं को स्कोर गाइड के अंतर्गत गाइड प्रतिज्ञा करते हुए दिखा संस्कार का आयोजन अतिथियों द्वारा मिष्ठान्न खिलाकर, तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित करते हुए सम्मानित किया जाएगा l जिसकी तिथि अतिथियों द्वारा देने के उपरांत दीक्षा संस्कार का आयोजन कराया जाएगा l


