फर्रुखाबाद: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्याम नगर (Vidya Mandir Shyam Nagar) में स्काउट और गाइड प्रवेश कार्यक्रम (entrance program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षिका व जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारती मिश्रा और जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेई उपस्थित रहे। भारती मिश्रा ने प्रवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत भैय्या बहिनों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत आदि के विषय में विस्तार से बताया।
सुधीर कुशवाहा ने सैल्यूट, स्काउट के नियम एवं सिद्धांतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुधीर कुशवाहा जी ने प्रधानाचार्य जी को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का विकास करना होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनीष दुबे जी, कुमारी गायत्री जी एवं अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले भैय्या बहिनें स्कार्फ मिलने पर काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इसे एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।