फर्रुखाबाद: स्कूल के वैन ड्राइवर (School van driver) को गाली गलौज तथा मारपीट कर घायल कर देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो नाम जद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed) कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। विवरण के अनुसार खतबा पुर निवासी ऋषि पाल पुत्र रामनरेश बजरिया स्थित एक पब्लिक स्कूल की बैन चलता है और बच्चों को छोड़ने जाता है।
गत दिवस व बच्चों को छोड़ने जाने के लिए स्कूल से बाहर निकाला तो एक बाइक सवार युवक उसे गाली गलौज करने लगा बात बढ़ने पर लोगों ने बीच बचाव कर दिया और पीड़ित बच्चों को छोड़ने चला गया जब लौट कर आया तो स्कूल के बाहर वह बाइक सवार अपने साथी रजत प्रजापति वी जीतू निवासी नूरपुर को लेकर आया था जिन्होंने गाली गलौज किया मना करने पर सर में तमंचे का बट मार कर व बेल्टों से पीट कर घायल कर दिया और कार्यवाही करने पर जान से मार देने की धमकी दी और चले गए।
पीड़ित ने स्कूल मालिकों को इस बात की सूचना दी और मऊ दरवाजा पुलिस को तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।


