चंडीगढ़: देशभर में गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे में स्कूली बच्चो की छुट्टी का समय भी आ गया है। ऐसे में हरियाणा में कड़ी धूप के बीच स्कूल आने-जाने वाले स्टूडेंट्स भी बेहाल हैं और वह गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे थे। हरियाणा (Haryana) के सभी स्कूलों (School) में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक, हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 जून से 30 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं सभी स्कूल दोबारा 1 जुलाई 2025 से पहले के समय अनुसार खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि, निजी स्कूलों को भी आदेश की पालना करनी होगी। अगर कोई भी निजी स्कूल खुला पाया जाता है तो फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी।