महानगर में स्कूल वैन को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर, कई बच्चे घायल

0
17

लखनऊ।महानगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें माउंट कारवेल कॉलेज की स्कूल वैन को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन सवार 4-5 बच्चे घायल हो गए, जबकि वैन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच्चे स्कूल जा रहे थे। अचानक सामने से आई फॉर्च्यूनर ने वैन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वैन सड़क किनारे पलटते-पलटते बची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और वैन को कब्जे में ले लिया। कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घायल बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है और सभी का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। इस दुर्घटना के बाद अभिभावकों में भारी रोष देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here