– SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई
लखनऊ। अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) छात्रों की छात्रवृत्ति में हुए बड़े घोटाले में लिप्त तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडे को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कानपुर से दबोचा गया।
उग्रसेन पांडे पर हाथरस जिले के सिकंदरा क्षेत्र में तैनाती के दौरान सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर छात्रवृत्ति की भारी धनराशि का गबन करने का आरोप है। मामले में सिकंदरा थाने में पहले से ही एफआईआर दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, यह घोटाला अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीब छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में किया गया, जहां दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन को निजी संस्थानों और खातों में ट्रांसफर किया गया।
इस घोटाले में कुल 71 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें से 58 आरोपी लोकसेवक (सरकारी कर्मचारी) हैं। आर्थिक अपराध शाखा लंबे समय से मामले की जांच कर रही थी और अब एक-एक कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है।
ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और कई अहम खुलासे हो सकते हैं और घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों और संस्थानों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर छात्रों और सामाजिक संगठनों में काफी रोष है। आरोप है कि जिन योजनाओं का लाभ वंचित छात्रों को मिलना चाहिए था, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अब इस कार्रवाई से मामले में नया मोड़ आ गया है।