फर्रुखाबाद: अनुसूचित एवं जन जाति आयोग (Scheduled Tribe Commission) के सदस्य मिठाई लाल निषाद ने सर्किट हाउस में जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू व क्षेत्राधिकिारी सदर और प्रशासनिक अधिकारियों एवं निषाद पार्टी जिलाअध्यक्ष अनिल कश्यप एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठ कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और जनपद में संचालित हो रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
उन्होंने सरकार द्वारा एस०सी०एस०टी० व्यक्तियों और श्रमिकों व मजदूरों के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा पेन्शन योजना, विधवा पेन्शन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं आदर्श ग्राम आदि योजनाओं की समीक्षा की , साथ साथ आश्रम पद्धति विद्यालयों का निरीक्षण किया किया। श्री निषाद ने यहां साफ सफाई एवं रख रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उनके साथ निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप एवं अन्य पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर शिष्टाचार भेट की।
इस अवसर पर मुनेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप कुमार वाथम जिला उपाध्यक्ष, सुरेश कश्यप, कश्यप समाज जिलाध्यक्ष, अमर नाथ कश्यप, अंकुश कश्यप, जंगाली लाल वाथम, अभिषेक वाथम, अजीत वाथम, दुर्गेश कश्यप, राजवीर कश्यप, सोहन लाल, देशराज कश्यप आदि सर्किट हाउस की बैठक में उपस्थित रहे।


