हापुड़। जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने गुस्से में आकर स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस की मौजूदगी में ही आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार दोपहर ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन अंसारी अपने वाहन से सवारियां लेकर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और इस्लामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बढ़ते गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन माहौल और बिगड़ गया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और देखते ही देखते उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी।
हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। हाईवे पर लगे जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अलर्ट पर है।
मृतक के परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवज़े और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि इस्लामुद्दीन परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। अधिकारियों ने कहा कि –
“हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्थिति अब नियंत्रण में है। उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”